DTE Assam Lecturer & Sr Instructor Recruitment 2020: डायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (डीटीई) असम ने लेक्चरर और सीनियर इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन ऑनलाइन मोड में 29 फरवरी 2020 से 20 मार्च 2020 के मध्य अप्लाई कर सकते हैं.
रिक्तियों की कुल संख्या – 120 पद
पदों का विवरण
- लेक्चरर (टेक्नीकल – नॉन टेक्नीकल) – 105 पद
- सीनियर इंस्ट्रक्टर – 15 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि: 29-02-2020
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20-03-2020
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता : लेक्चरर और सीनियर इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
आयु सीमा: लेक्चरर और सीनियर इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए 1 जनवरी 2020 को उम्मीदवार की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए.
- न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
- अधिकतम आयु: 38 वर्ष
- आरक्षति वर्ग के उम्मीदवारों - SC/ST/STH/OBC/EWS/Women / PWDs को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार लागू होगी.
वेतनमान : नियमानुसार देय होगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
आवेदन कैसे करें?
अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन तकनीकी शिक्षा निदेशालय, असम की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भेजें. आवेदन फॉर्म के साथ असम की स्थायी निवासी होने का स्थाई निवास प्रमाणपत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और जाति प्रमाणपत्र की स्कैन कापी भी अपलोड करें. आवेदन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2020 है. अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे अपने आवेदन अंतिम तिथि के पूर्व भेज दें. जिससे उन्हें नेटवर्क की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI