DTU Assistant Professor Recruitment 2024: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफसर पद पर भर्ती निकली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. रजिस्ट्रेशन लिंक खुल गया है और आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. डीटीयू फैकल्टी पदों पर आवेदन 18 मार्च से हो रहे हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14 अप्रैल 2024 है. इस तारीख के पहले ही आवेदन कर दें.


इस वेबसाइट से कर लें अप्लाई


डीटीयू के इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आपको दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – dtu.ac.in. यहां से आप आवेदन भी कर सकते हैं और इन पदों का डिटेल व अपडेट भी पा सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 158 पद भरे जाएंगे जो डीटीयू के विभिन्न विभागों के लिए हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने कम से कम 55 परसेंट मार्क्स के साथ मास्टर्स की डिग्री ली हो. इसके साथ ही संबंधित विषय में पीएचडी होना भी जरूरी है या यूजीसी नेट परीक्षा पास होने पर भी अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 35 साल है, आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन पद पर सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. पहले एग्जाम देना होगा फिर इसके रिजल्ट के मुताबिक चयन होगा. इसका पूरा प्रोसेस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर बताया गया है. आवेदन करने के बाद एडमिट कार्ड रिलीज होंगे और फिर परीक्षा का आयोजन होगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को आगे की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा.


एप्लीकेशन फीस कितनी है


इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये फीस देनी होगी. ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी कैंडिडेट् के लिए फीस 500 रुपये है. पीएच कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है. अन्य कोई भी जानकारी या अपडेट ऊपर बतायी गई वेबसाइट से पाया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: ऐसे करें UPSC प्रिलिम्स की तैयारी, नोट कर लें काम के टिप्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI