Government Job Alert: इंडियन रेलवे से लेकर बैंक और डीयू तक बहुत सी जगहों पर अलग-अलग पदों पर भर्ती चल रही है. हर किसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट से लेकर एलिजबिलिटी और फॉर्म भरने का तरीका तक सब अलग है. इनका डिटेल आप वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं, शॉर्ट में जानकारी हम यहां उपलब्ध करा रहे हैं. देखिए डिटेल और पता करिए कि आप किसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.


डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024


दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्तियां चल रही हैं. इनके नाम हैं – राम लाल आनंद कॉलेज, हिंदू कॉलेज और पीजीडीएवी कॉलेज. पात्रता का डिटेल वेबसाइट से देख सकते हैं. मोटी तौर पर मास्टर्स किए कैंडिडेट जिनके पास नेट की डिग्री हो या जो पीएचडी किए हों, वे अप्लाई कर सकते हैं. लास्ट डेट 24 और 26 अगस्त है. शुल्क 500 रुपये है, सेलेक्शन होने पर सैलरी 57 हजार से 1,82,000 रुपये तक है.


इंडियन बैंक रिक्रूटमेंट 2024


इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर के 300 पदों पर भर्ती निकाली है. लास्ट डेट 2 सितंबर 2024 है. फॉर्म भरने के लिए indianbank.in पर जाएं. ग्रेजुएट्स जिनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच हो, वे अप्लाई कर सकते हैं. शुल्क 1000 रुपये है, सेलेक्शन परीक्षा से होगा. सैलरी 48,000 से 85,000 रुपये महीने तक है.


आरआरसी एनआर भर्ती 2024


रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्दन रीजन ने अप्रेंटिस के 4096 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 सितंबर 2024 है. आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rrcnr.org. दसवीं पास आईटीआई डिप्लोमा लिए 15 से 24 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. शुल्क 100 रुपये है, सेलेक्शन मेरिट के बेस पर होगा.


रेलवे पैरामेडिकल रिक्रूटमेंट 2024


इंडियन रेलवे ने पैरामेडिकल के 1376 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन 17 अगस्त से शुरू हो गए हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को इंडियन रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है - indianrailways.gov.in. सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा के बाद होगा. योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा डिटेल जानने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. फीस 500 रुपये है लास्ट डेट 16 सितंबर 2024 है.


आईबीपीएस एसओ भर्ती 2024


इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 896 पदों पर भर्ती निकाली है. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और लास्ट डेट 21 अगस्त 2024 है. सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित होगी फिर मेन्स और अंत में इंटरव्यू लिया जाएगा. प्री परीक्षा की तारीख 9 नवंबर 2024 है. मेन्स एग्जाम का आयोजन 14 दिसंबर 2024 के दिन होगा. अप्लाई करने के लिए 850 रुपये शुल्क देना होगा. सैलरी 55 से 60 हजार के बीच है. 


यह भी पढ़ें: 45 साल तक के कैंडिडेट्स पा सकते हैं ये सरकारी नौकरी, बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI