DU Faculty Jobs 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बम्पर पदों पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक साइट du.ac.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. ये भर्ती अभियान संस्थान में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए चल रहा है. उम्मीदवार भर्ती के लिए 22 नवंबर से पहले आवेदन कर लें. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह इस भर्ती के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर लें. आखिरी तारीख निकल जाने के बाद उन्हें आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा.


इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में कुल 305 पद भरे जाएंगे. जिनमें प्रोफेसर के 210 पद और एसोसिएट प्रोफेसर के 95 पद शामिल हैं. जरूरी पात्रता चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.


DU Faculty Jobs 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. एसोसिएट प्रोफेसर के पदों के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को दो हजार रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.


DU Faculty Jobs 2023: ये है चयन प्रक्रिया


इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी तैयार की जाएगी. शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग राउंड के लिए फोटो आईडी प्रूफ के साथ सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के भी लेकर पहुंचना होगा.  ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- CRIS Recruitment 2023: बीटेक और एमटेक पास उम्मीदवारों के लिए निकली भर्ती, यहां पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI