DU Hindu College Recruitment 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के हिंदू कॉलेज में नौकरी का शानदार मौका है. कॉलेज ने गैर-टीचिंग कर्मचारियों की भर्ती की है. इसके परिणामस्वरूप, जूनियर असिस्टेंट, लेबोरेटरी अटेंडेंट और लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की गई है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 फरवरी 2024 है. अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट hinducollege.ac.in पर अप्लाई करना होगा. लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा.


DU Hindu College Recruitment 2024: ये है रिक्ति विवरण


हिंदू कॉलेज (Hindu College) ने बताया कि कुल 48 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें लैब असिस्टेंट बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, जूलॉजी, जूनियर असिस्टेंट, लेबोरेटरी अटेंडेंट और लाइब्रेरी अटेंडेंट शामिल हैं.


DU Hindu College Recruitment 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता


लैब असिस्टेंट फिजिक्स, केमिस्ट्री या जूलॉजी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को विज्ञान विषय में सीनियर सेकेंडरी (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहिए. जूनियर असिस्टेंट पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान या बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा, अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.


DU Hindu College Recruitment 2024: ये हैं जरूरी बातें


आधिकारिक सूचना के अनुसार, कॉलेज की वेबसाइट पर केवल निर्धारित पदों के लिए होने वाली लिखित/साक्षात्कार परीक्षाओं की तिथि और अन्य संबंधित जानकारी अपलोड की जाएगी. अधिसूचना के अनुसार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरना होगा और निर्धारित शुल्क देना होगा. इसके बाद ही आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे. इसके अलावा कोई भी आवेदन बिना आवेदन शुल्क या फिर पूरी जानकारी के बिना अस्वीकार किया जाएगा. वहीं, आवेदन शुल्क की राशि वापस नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Study in Abroad: इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की तादाद घटाएगा कनाडा, जानें भारतीय छात्रों के पास क्या-क्या होंगे ऑप्शन?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI