DU Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पद भर्ती, 1 लाख 82 हजार मिलेगी सैलरी
DU Jobs 2022: शिवाजी कॉलेज में 101 पद पर भर्तियां निकली है. जिसके लिए अभ्यर्थी 7 नवम्बर तक अप्लाई कर सकते हैं.
Shivaji College Recruitment 2022: नौकरी की तलाश में बैठें हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकाली है. इन पद पर आवेदन करने के लिए प्रक्रिया चल रही है.इच्छुक और पत्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर है.
ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार यह भर्ती अभियान सहायक प्रोफेसर के कुल 101 पद पर भर्ती करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. जिनमें जैव रसायन विषय के 3, वनस्पति विज्ञान विषय के 5, रसायन विज्ञान विषय के 10, वाणिज्य विषय के 12, कंप्यूटर विज्ञान विषय के 4, अर्थशास्त्र विषय के 5, अंग्रेजी विषय के 4, पर्यावरण विज्ञान विषय के 2, भूगोल विषय के 5, हिंदी विषय के 7, इतिहास विषय के 4, गणित विषय के 6, शारीरिक शिक्षा विषय के 1, भौतिकी विषय के 12, राजनीति विज्ञान विषय के 10, संस्कृत विषय के 2, समाजशास्त्र विषय के 1 और जूलॉजी विषय में 8 पद असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी.
पात्रताएं
इन पद के लिए अप्लाई करने के लिए पात्रताएं अलग-अलग निर्धारित की गई हैं. जिन्हें चेक करने के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.
इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 57,700 रुपये से लेकर 1 लाख 82 हजार 400 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला आवेदक को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाकर 7 नवंबर तक आवेदन करना होगा.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें-
ITBP Recruitment 2022: ITBP में निकली एएसआई के पद पर वैकेंसी, इस दिन से कर सकेंगे अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI