Dyal Singh College DU Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज में दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती 2022 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 119 पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जा रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दयाल सिंह कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट colrec.du.ac.in पर जाकर इन वैकेंसियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती 2022 के तहत दयाल सिंह कॉलेज के अलग-अलग विभागों में कुल 119 सहायक प्रोफेसर के पद भरे जाएंगे. उम्मीदवार 17 सितंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, इस लेख में हमने सहायक प्रोफेसर वैकेंसियों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताया है.
DU Recruitment 2022: दयाल सिंह कॉलेज में 119 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती
दयाल सिंह कॉलेज भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट colrec.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 119 सहायक प्रोफेसरों की भर्ती के बारे में यहां विस्तार से बताया है..
- बंगाली: 1
- वनस्पति विज्ञान: 5
- रसायन विज्ञान: 2
- वाणिज्य: 23
- कंप्यूटर विज्ञान: 8
- अर्थशास्त्र: 11
- ईवीएस: 2
- भूगोल: 4
- हिंदी: 1
- गणित: 17
- दर्शन: 4
- भौतिकी: 18
- राजनीतिक विज्ञान: 4
- संस्कृत: 4
- जूलॉजी: 4
DU Recruitment 2022: दयाल सिंह कॉलेज भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू- 3 सितंबर, 2022
आवेदन पत्र और शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 17 सितंबर, 2022
Dyal Singh College Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन, नेट क्वालिफाइड/पीएचडी पास होने चाहिए.
Dyal Singh College Recruitment Fee 2022: आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे.
जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
Dyal Singh College Assistant professor Recruitment 2022: वेतनमान
एक सहायक प्रोफेसर को अन्य भत्तों (स्तर 10) के साथ कुल 57700 रुपये वेतन के तौर पर मिलेंगे.
DU Assistant professor Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन
- इच्छुक उम्मीदवार दयाल सिंह कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाएं
- उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें
ये भी पढ़ें-
Teachers Day 2022: जानें कब और कैसे हुई शिक्षक दिवस की शुरुआत, आपको पता है इसका इतिहास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI