DU Kalindi College Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकली हैं. ये रिक्तियां कलिंदी कॉलेज के लिए हैं जिनके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. वे उम्मीदवार जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता रखते हों, वे लास्ट डेट के पहले अप्लाई कर दें. इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 दिसंबर 2022 है. लास्ट डेट के संबंध में इम्प्लॉयमेंट न्यूजपेपर में दी जानकारी के मुताबिक ये भी कहा गया है कि रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होन के दो हफ्ते के अंदर अप्लाई करना है. इन भर्तियों का विज्ञापन 10 दिसंबर के दिन जारी हुआ है.


जरूरी वेबसाइट्स


इस बाबत जारी नोटिस में कहा गया है कि वे कैंडिडेट्स जो इन पद के विषय में विस्तार में जानकारी पाना चाहते हैं, वे इन दोनों में से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं. एक वेबसाइट डीयू की है और एक वेबसाइट कलिंदी कॉलेज की. वेबसाइट का एड्रेस है – du.ac.in और kalindi.College.in. वहीं आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – colrec.uod.ac.in.


वैकेंसी डिटेल


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 142 पद भरे जाएंगे, जिनका डिटेल इस प्रकार है.


बॉटनी – 9 पद


केमिस्ट्री – 11 पद


कॉमर्स – 4 पद


कंप्यूटर साइंस – 10 पद


इकोनॉमिक्स – 11 पद


इंग्लिश – 14 पद


जर्नलिज्म – 6 पद


एनवायरमेंटल साइंस – 3


जियोग्राफी – 13 पद


हिंदी – 12 पद


हिस्ट्री – 9 पद


मैथ्स – 11 पद


म्यूजिक – 1 पद


फिजिक्स – 7 पद


पॉलिटिकल साइंस – 6


संस्कृत – 6 पद


जुलॉजी – 7 पद


एप्लीकेशन फीस क्या है


डीयू की इन रिक्तियों के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के कैंडिडेट्स और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है.


मिलेगी इतनी सैलरी


इन पद पर चयनित होने पर कैंडिडेट्स को एकेडमिक पे लेवल 10 के मुताबिक महीने के 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये तक सैलरी मिल सकती है. डिटेल्स जानने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: बिहार के पढ़े-लिखे हैं ईशान किशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI