(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DU Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर के 145 पद पर निकली वैकेंसी, इस दिन तक करें अप्लाई
DU Faculty Jobs 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज ने 145 पद पर भर्ती निकाली है. जिसके उम्मीदवार 7 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
DU Faculty Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार 7 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट jmc.ac.in पर जाना होगा.
जीसस एंड मैरी कॉलेज में यह भर्ती अभियान 145 पद को भरेगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित/प्रासंगिक/संबद्ध विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए कम से कम पात्रता राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है. जिन विषयों के लिए नेट आयोजित नहीं किया गया है, उन विषयों में उम्मीदवारों को नेट पास की जरूरत नहीं होगी.
इस भर्ती अभियान के जरिए इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, मैथ्स, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, फिलॉसफी, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, फ्रेंच और एलीमेंट्री एजुकेशन डिपार्टमेंट या सब्जेक्ट के पद भरेगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के आवेदकों और महिला आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा.
इस भर्ती के लिए करें अप्लाई-
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने यूटी कैडर में वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक हैं, वह भर्ती के लिए फटाफट अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर 2022 है. भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाना होगा. ये अभियान कुल 1045 पद को भरेगा.
यह भी पढ़ें-
चार वर्षीय कोर्स के फायदे ज्यादा नुकसान कम, यह कोर्स छात्रों को देगा बेहतर भविष्य
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI