DVC JE Recruitment 2024: दामोदर घाटी निगम में जेई से लेकर माइन सर्वेयर तक कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है, इसलिए वे कैंडिडेट्स जे इने वैकेंसी के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन वैकेंसी की खास बात यह है कि उनके लिए संबंधित विषय में 3 साल का डिप्लोमा किए कैंडिडेट आवेदन के पात्र माने जाएंगे.


भरे जाएंगे इतने पद


डीवीसी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 64 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. ये पद जूनियर इंजीनियर ग्रेड 2 और माइन सर्वेयर के हैं. ये भर्तियां अलग-अलग ट्रेड के लिए होंगी.


नोट कर लें जरूरी तारीख


डीवीसी के इन पदों पर आवेदन के लिए लिंक 5 जून को खोल दिया गया था. आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई 2024 है. लास्ट डेट के पहले बताया गया प्रारूप में अप्लाई करते हैं.


ऑनलाइन करें अप्लाई


दामोदर वैली कारपोरेशन के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको डीवीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है - dvc.gov.in. यहां से आप आवेदन भी कर सकते हैं और इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.


आवेदन के लिए योग्यता क्या है


डीवीसी में निकले जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, सी एंड आई, और कम्युनिकेशन) पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित डिसिप्लिन में काम से कम 65% मार्क्स के साथ 3 साल का फुल टाइम डिप्लोमा किया हो. आरक्षित श्रेणी के लिए मिनिमम मार्क्स 60% हैं.


इसी प्रकार माइन सर्वेयर पद के लिए दसवीं पास कैंडिडेट जिन्होंने कम से कम 65% मार्क्स के साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा किया हो, वे अप्लाई कर सकते हैं. जेई पद के लिए एज लिमिट 18 से 28 साल है और माइन सर्वेयर पद के लिए एज लिमिट 18 से 30 साल है.


सेलेक्शन कैसे होगा


डीवीसी के इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा ली जाएगी , उसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही फाइनल होगा.


शुल्क कितना देना है


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी (एनसीएल) और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹300 शुल्क देना है. एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन कैटिगरी के कैंडीडेट्स को शुल्क नहीं देना है.


सैलरी कितनी मिलेगी


डीवीसी के इन पदों पर सेलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट को सैलरी 35400 से लेकर 112400 महीने तक दी जाएगी. इसके अलावा संस्थान के द्वारा दिए जाने वाले दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगे. इन भर्तियों के बारे में कोई भी डिटेल जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: भारत में पहली बार कब हुई थी नीट परीक्षा, जानें दिलचस्प फैक्ट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI