East Coast Railway Recruitment 2020: ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कार्यालय अधीक्षक के 23 पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. याद रहे आवेदन बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले करने हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2020 तय की गयी है. यहां यह बताना भी आवश्यक हो जाता है कि ईस्ट कोस्ट रेलवे के इन पदों के लिये केवल ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है. समय रहते आवेदन करना भी आवश्यक है क्योंकि अंतिम तिथि के बाद किये गये आवेदन खुद – ब – खुद निरस्त कर दिये जायेंगे.


शैक्षिक योग्यता –


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने पांच साल तक रेग्यूलर मिनिस्ट्रियल सर्विसेस में काम किया हो. इसके तहत यह भी जरूरी है कि कैंडिडेट ने ईसीओआर/एचक्यू/बीबीएस के सभी विभागों में जूनियर क्लर्क टाइपिस्ट या सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट के पदों पर काम किया हो. अथवा पांच साल तक रेग्यूलर जूनियर कम टाइपिस्ट पद पर काम किया हो. अथवा तीन साल तक सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के काम करने का अनुभव होने पर आवेदन करने के पात्र हैं.


कैसे होगा चयन –


चयन एलडीसीई लिखित परीक्षा और सेवा रिकॉर्ड के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा. इसमें से 85 प्रतिशत वेटेज लिखित परीक्षा को और 15 प्रतिशत सर्विस रिकॉर्ड को दिया जायेगा. इन पदों के बारे में कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिये ईस्ट कोस्ट रेलवे की वेबसाइट देख सकते हैं. इसका पता है www.eastcoastrail.indianrailways.gov.in.


परीक्षा प्रारूप –


प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव क्वैश्चंस आयेंगे. पेपर दोनों भाषाओं में होगा, हिंदी और इंग्लिश. ओएमआर शीट पर उत्तर देने होंगे. कुल 110 प्रश्न पूछे जायेंगे जिनमें से कम से कम 100 प्रश्नों का उत्तर देना आवश्यक होगा. अगर कोई कैंडिडेट इससे ज्यादा उत्तर देता है तो पहले सौ प्रश्नों को मान्यता दी जायेगी. गलत उत्तर के लिये निगेटिव मार्किंग का प्रवधान है. सही उत्तर के एक अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के एक तिहाई अंक काटे जायेंगे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI