(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
East Coast Railway में निकली भर्तियां, वॉक इन से होगा चुनाव
ईस्ट कोस्ट रेलवे में रिक्रूटमेंट 2020 के तहत नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, मेडिकल प्रैक्टिशनर, फार्मासिस्ट और ओटी असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकली हैं. सेलेक्शन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगा
East Coast Railway Recruitment 2020: ईस्ट कोस्ट रेलवे ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 06 अप्रैल 2020 को वॉक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. ईस्ट कोस्ट रेलवे में नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, मेडिकल प्रैक्टिशनर, फार्मासिस्ट और ओटी असिस्टेंट / ड्रेसर के 39 पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर सेलेक्शन साक्षात्कार के माध्यम से होगा. किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये ईस्ट कोस्ट रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं, जिसका पता है www.eastcoastrail.indianrailways.gov.in.
वैकेंसी विवरण –
ईस्ट कोस्ट रेलवे में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
मेडिकल प्रैक्टिशनर- 15 पद
नर्सिंग अधीक्षक- 16 पद
फार्मासिस्ट - 4 पद
ओटी सहायक / ड्रेसर - 4 पद
शैक्षिक योग्यता –
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट – इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार के पास रजिस्टर्ड नर्स एवं मिडवाइफ का सर्टिफिकेट हो या उसने जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में, स्कूल ऑफ नर्सिंग से तीन साल का कोर्स किया हो या बीएससी नर्सिंग की हो, तब आवेदन कर सकते हैं.
फार्मासिस्ट - इस पद के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने 10 + 2 साइंस विषय से पास किया हो साथ ही उसके पास फार्मेसी में डिप्लोमा भी हो. अगली शर्त यह है कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट फार्मेसी काउंसिल में कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन होना चाहिये. या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर इन फार्मेसी डिग्री या इसके समकक्ष होने पर आवेदन के पात्र हैं.
ओटी असिस्टेंट/ड्रेसर – इस पद के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने मैट्रिक या आरएससी पास किया हो. साथ ही उसने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ड्रेसिंग में सर्टिफिकेट कोर्स भी किया हो. इसके अलावा किसी प्रतिष्ठित अस्पताल में कम से कम एक साल काम करने का अनुभव भी होना चाहिये, तब आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा –
मेडिकल प्रैक्टिशनर - 65 वर्ष से अधिक नहीं
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट - 20 से 40 वर्ष
फार्मासिस्ट - 20 से 35 वर्ष
ओटी सहायक / ड्रेसर - 18 से 33 वर्ष
सैलरी –
मेडिकल प्रैक्टिशनर – 75,000 प्लस अलाउंस.
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट – 44,900 प्लस अलाउंस.
फार्मासिस्ट – 29,200 प्लस अलाउंस.
ओटी सहायक / ड्रेसर – 19,900 प्लस अलाउंस.
कैसे करें आवेदन –
इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए पते पर 6 अप्रैल 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
पैरामेडिकल पदों के लिए - प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी का कार्यालय, द्वितीय तल, रेल सदन, चंद्रशेखरपुर, भुवनेश्वर ·
मेडिकल प्रैक्टिशनर के लिए - अध्यक्ष / आरआरसी, द्वितीय तल, दक्षिण ब्लॉक, ईसीओआर सदन भुवनेश्वर.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI