अगर आप रेलवे में कार्य करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए ये एक शानदार मौका हो सकता है. दरअसल, ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा अपरेंटिस पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया था, जिसके लिए उसने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए थे. योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए रेलवे भर्ती सेल, भुवनेश्वर की आधिकारिक साइट rrcbbs.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे की इन पदों के लिए आपको आज ही आवेदन करना होगा. इन अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मार्च 2022 यानी आज ही की है. इस भर्ती अभियान द्वारा ईस्ट कोस्ट रेलवे में कुल 756 पदों को भरा जाएगा.


जरूरी शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के मुताबिक आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए और एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.


आयु सीमा
अधिसूचना के मुताबिक आवेदक की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


चयन प्रक्रिया
नोटिफिकेशन  के मुताबिक उम्मीदवार का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. मेरिट लिस्ट मैट्रिक के औसत (न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ) प्लस आईटीआई (जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की जानी है) मार्क्स  लेकर तैयार की जाएगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में सौ रुपये का भुगतान करने की जरूरत है.  


​दो लाख से अधिक सैलरी पाने का मौका, यहां निकली है वैकेंसी, जल्द से जल्द करें आवेदन


12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, इस बैंक में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI