Eastern Railway Recruitment 2020: भारतीय रेलवे युवाओं के लिये नौकरी पाने का एक बहुत अच्छा अवसर लेकर आया है. पूर्वी रेलवे ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस ज़ारी किया है. इसके तहत कुल 2792 पद भरे जाएंगे. अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो इस मौके को हाथ से न जाने दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन अभी आरंभ नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 14 फरवरी 2020 से. अप्लीकेशन भरने की अंतिम तिथि है 13 मार्च 2020. अभी तक की सूचना के अनुसार इन पदों के लिये चयनित उम्मीदवारों की सूची 30 मार्च 2020 तक प्रकाशित हो जायेगी. पूर्वी रेलवे रिक्रूटमेंट 2020 के तहत पूर्वी रेलवे के बहुत से डिवीज़न्स में पोस्टिंग होगी जैसे हावड़ा डिवीज़न, सियालदेह डिवीज़न, मालदा डिवीज़न, आसनमोल डिवीज़न, कांचरपाड़ा, लिलुआ और जमालपुर.


महत्त्वपूर्ण  तिथियां –


आवेदन आरंभ होने की तिथि – 14 फरवरी 2020


आवेदन करने की अंतिम तिथि – 13 मार्च 2020


चयनित उम्मीदवारों के नाम की सूची प्रकाशित होने की संभावित तिथि - 30 मार्च 2020


वैकेंसी विवरण –


ईस्टर्न रेलवे में निकली इन वैकेंसीज़ का विवरण कुछ इस प्रकार है.


हावड़ा डिवीज़न 659


सियालदेह डिवीज़न 526


मालदा डिवीज़न 101


आसनमोल डिवीज़न 412


कांचरपाड़ा वर्कशॉप 206


लिलुआ वर्कशॉप 204


जमालपुर वर्कशॉप 684


शैक्षिक योग्यता –


पूर्वी रेलवे के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने 10 + 2 सिस्टम से क्लास 10 पास की हो या इसके समकक्ष पास किया हो. इसके साथ ही दसवीं में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होना भी आवश्यक है. इनके अलावा कैंडिडेट  ने एनसीवीटी अथवा एससीवीटी में से संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट लिया हो, ये भी जरूरी है. इन पदों के लिये आयु सीमा 15 से 24 वर्ष है.


कैसे करें आवेदन –


ईस्टर्न रेलवे में निकली इन वैकेंसीज़ के लिये केवल ऑनलाइन मोड से अप्लाई किया जा सकता है. विस्तार से जानकारी के लिये वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.rrcer.com. अगर बात आवेदन शुल्क की हो तो इन पदों के लिये आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI