ECGC PO Notification: ईसीजीसी पीओ भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जारी, जानें अहम तिथि, योग्यता, चयन और आवेदन प्रक्रिया समेत खास बातें
ECGC PO Recruitment 2020 Notification: एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (ECGC) ऑफ इंडिया लिमिटेड में प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए निकली वैकेंसी, 1 जनवरी से करने अप्लाई.
![ECGC PO Notification: ईसीजीसी पीओ भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जारी, जानें अहम तिथि, योग्यता, चयन और आवेदन प्रक्रिया समेत खास बातें ECGC PO Notification 2021 apply online for 59 Probationary Officer PO Vacancy Last Date 31 January ECGC PO Notification: ईसीजीसी पीओ भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जारी, जानें अहम तिथि, योग्यता, चयन और आवेदन प्रक्रिया समेत खास बातें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/27013346/jobs-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ECGC Probationary Officer Recruitment 2020 Notification Released: एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ECGC PO भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन आमंत्रित किया है. जो कैंडिडेट्स ईसीजीसी में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती होना चाहते हैं वे कैंडिडेट्स अपने ऑनलाइन आवेदन को 1 जनवरी से 31 जनवरी 2021 के मध्य अप्लाई कर सकते हैं.
पदों को संख्या- 59 पद
पदों का विवरण
प्रोबेशनरी ऑफिसर {Probationary Officer}
वेतनमान: 32795-1610(14)-55335-1745(4)-62315
महत्वपूर्ण तारीखें:
- नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 28 दिसंबर 2020
- ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि: 1 जनवरी 2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2021
- आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख: 31 जनवरी 2021
- ऑनलाइन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि: मार्च के पहले सप्ताह में
- ऑनलाइन एग्जाम {सीबीटी}: 14 मार्च 2021
- ऑनलाइन एग्जाम का रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथि- 20 से 31 मार्च 2021
- इंटरव्यू का संभावित महीना: अप्रैल 2021
शैक्षिक योग्यता: ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक कि डिग्री पास होनी चाहिए.
आयु सीमा (01/01/2021 को): कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए यानी, अभ्यर्थी का जन्म 02.01.1991 से पहले नहीं और 01.01.2000 के बाद नहीं हुआ हो (दोनों तिथियां सम्मिलित). आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. ऑनलाइन परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. इस परीक्षा में कुल 200 अंकों के 200 सवाल होंगे. इन सवालों को हल करने के लिए 140 मिनट का समय तय किया गया है. माइनस मार्किंग का प्रावधान है. एक सही उत्तर देने पर एक मार्क्स जबकि एक गलत उत्तर देने पर -0.25 मार्क दिया जायेगा.
आवेदन कैसे करें: कैंडिडेट्स अपने आवेदन ईसीजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन – डायरेक्ट लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)