ईसीएचएस (ECHS) ने विभिन्न पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया था. जिसके तहत ईसीएचएस  चिकित्सा अधिकारी, दंत चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग सहायक, फार्मासिस्ट, लैब सहायक, चौकीदार और सफाईवाला के पदों पर भर्ती करेगा. इन पदों के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख (Last Date) 25 फरवरी, 2022 है.

ये है जरुरी  पात्रता मानदंड



  • मेडिकल ऑफिसर: उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री (Degree) होनी चाहिए.

  • डेंटल ऑफिसर: उम्मीदवारों के पास बीडीएस (BDS) में डिग्री होनी चाहिए

  • नर्सिंग सहायक: उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा / कक्षा 1 फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम (सशस्त्र बल) में डिग्री होनी चाहिए.

  • फार्मासिस्ट: उम्मीदवारों को पीसीबी के साथ पूरा 10+2 और फार्मेसी में डिप्लोमा या फार्मेसी में स्नातक (Diploma in Pharmacy & Graduation in Pharmacy) होना चाहिए.

  • लैब असिस्टेंट: डीएमएलटी या क्लास 1 लेबोरेटरी कोर्स (सशस्त्र बल).

  • चौकीदार: सशस्त्र कार्मिक के लिए कक्षा 8 वीं या जीडी ट्रेड.

  • सफाईवाला: उम्मीदवारों के पास साक्षर (Literate) में पूरी डिग्री होनी चाहिए.


रिक्ति विवरण


अधिसूचना (Notification) के मुताबिक इस भर्ती अभियान के तहत 7 रिक्त पदों को भरा जाएगा.


ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि
इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 25.02.2022 है.


ये होगी सैलरी



  • मेडिकल ऑफिसर: 75,000 रुपये.  

  • डेंटल ऑफिसर:  75,000 रुपये.

  • नर्सिंग सहायक: 28,100 रुपये.

  • फार्मासिस्ट: 28,100 रुपये.

  • लैब असिस्टेंट: 28,100 रुपये.

  • चौकीदार: 16,800 रुपये.

  • सफाईवाला: 16,800 रुपये.


ऐसे करें आवेदन



  • आधिकारिक वेबसाइट (Official Site) echs.gov.in पर जाएं.

  • आवेदन पत्र डाउनलोड (Download) करें.

  • आवेदन पत्र भरें.

  • सभी सहायक दस्तावेजों (स्व-सत्यापित) की फोटोकॉपी के साथ आवेदन पत्र भेजें  SO ECHS (ECHS सेल) वायु सेना स्टेशन, पुदुकोट्टई रोड तंजावुर- 613005 को भेजें.  


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड


​500 से अधिक पदों पर इस बोर्ड ने निकाली भर्ती, जानिए आवेदन की आखिरी तारीख


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI