ECIL में अप्रेंटिस हेतु ग्रेजुएट इंजीनियर/तकनीशियन के 185 पदों पर भर्ती ऐसे करें आवेदन
ECIL में 185 ग्रेजुएट इंजीनियर/तकनीशियन के पदों पर अप्रेंटिस के लिए नोटिफिकेशन जारी किया. अंतिम तारीख 10 जनवरी 2020
ECIL Graduate Engineer/Technician Apprentice Recruitment 2020: इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (ईसीआईएल) द्वारा 185 ग्रेजुएट इंजीनियर/तकनीशियन के पदों पर अप्रेंटिस के लिए विज्ञप्ति निकाली गयी हैं ऐसे उम्मीदवार जो अप्रेंटिस करना चाह रहे हैं वे उम्मीदवार अंतिम तिथि 10-01-2020 से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन ई.सी.आई.एल.के ऑफिसियल वेबसाइट पर भेज दें.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदकों द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि -10-01-2020 है.
अप्रेंटिस के लिए कुल रिक्तियों की संख्या – 185 है.
पदों का विवरण: ग्रेजुएट इंजीनियर के कुल 165 पदों का विवरण निम्नलिखित है –
- सी.एस.ई.के लिए कुल 100 पद,
- ई.सी.ई. के लिए कुल 31 पद,
- एम.ई.सी.एच. के लिए कुल 19 पद,
- ई.ई.ई. के लिए कुल 10 पद जबकि
- सिविल के लिए कुल 05 पद है.
इसी प्रकार तकनीशियन के कुल 20 पदों का का विवरण निम्नलिखित है.
- ई.सी.ई. के लिए कुल 10 पद तथा
- सी.एस.ई. के लिए भी कुल 10 पद ही हैं.
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता:
- जी.ई.ए.में आवेदन करने के लिए वे ही अभ्यर्थी पात्र माने जाएँगे जिन्होंने ए.आई.सी.टी.ई.से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सम्बंधित ट्रेड में 4 वर्षीय बी.ई. या बी.टेक. डिग्री प्राप्त कर लिया हो. अथवा 01 अप्रैल 2017 के पश्चात् उपरोक्त डिग्री प्राप्त किया हो.जबकि
- तकनीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए वे ही अभ्यर्थी पात्र माने जाएँगे जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ई.सी.ई.एंड सी.एस.ई. ट्रेड में 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स पूर्ण कर लिया हो अथवा 01 अप्रैल 2017 के पश्चात पूर्ण किया हो.
आयु की बाध्यता: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु दिनांक 31-12-2019 के आधार पर 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु में ओ.बी.सी. अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की तथा एस.सी./एस.टी./पी.डब्ल्यू.डी. अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क: उपरोक्त सभी पदों पर आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क अभ्यर्थी को नहीं देना है.
चयन प्रक्रिया: इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.
वेतन/स्टाइपेंड: अप्रेंटिस करने वाले अभ्यर्थी को जी.ई.ए. पद के लिए 9,000/-रुपये जबकि टी.ए. पद के लिए 8,000/-रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा.
आवेदन का प्रकार: अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिसियल वेबसाइट: अभ्यर्थी नोटिफिकेशन से सम्बंधित किसी भी तरीके की सूचना जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.mhrdnats.gov.in पर लॉग इन करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI