ECIL Graduate Engineer/Technician Apprentice Recruitment 2020: इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (ईसीआईएल) द्वारा 185 ग्रेजुएट इंजीनियर/तकनीशियन के पदों पर अप्रेंटिस के लिए विज्ञप्ति निकाली गयी हैं ऐसे उम्मीदवार जो अप्रेंटिस करना चाह रहे हैं वे उम्मीदवार अंतिम तिथि 10-01-2020 से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन ई.सी.आई.एल.के ऑफिसियल वेबसाइट पर भेज दें.


महत्वपूर्ण तिथियाँ:


आवेदकों द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि -10-01-2020 है.


अप्रेंटिस के लिए कुल रिक्तियों की संख्या – 185 है.


पदों का विवरण: ग्रेजुएट इंजीनियर के कुल 165 पदों का विवरण निम्नलिखित है –




  • सी.एस.ई.के लिए कुल 100 पद,

  • ई.सी.ई. के लिए कुल 31 पद,

  • एम.ई.सी.एच. के लिए कुल 19 पद,

  • ई.ई.ई. के लिए कुल 10 पद जबकि

  • सिविल के लिए कुल 05 पद है.


इसी प्रकार तकनीशियन के कुल 20 पदों का का विवरण निम्नलिखित है.




  • ई.सी.ई. के लिए कुल 10 पद तथा

  • सी.एस.ई. के लिए भी कुल 10 पद ही हैं.


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता:




  1. जी...में आवेदन करने के लिए वे ही अभ्यर्थी पात्र माने जाएँगे जिन्होंने ए.आई.सी.टी.ई.से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सम्बंधित ट्रेड में 4 वर्षीय बी.ई. या बी.टेक. डिग्री प्राप्त कर लिया हो. अथवा 01 अप्रैल 2017 के पश्चात् उपरोक्त डिग्री प्राप्त किया हो.जबकि

  2. तकनीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए वे ही अभ्यर्थी पात्र माने जाएँगे जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ई.सी.ई.एंड सी.एस.ई. ट्रेड में 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स पूर्ण कर लिया हो अथवा 01 अप्रैल 2017 के पश्चात पूर्ण किया हो.


आयु की बाध्यता: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु दिनांक 31-12-2019 के आधार पर 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु में ओ.बी.सी. अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की तथा एस.सी./एस.टी./पी.डब्ल्यू.डी. अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.


आवेदन शुल्क: उपरोक्त सभी पदों पर आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क अभ्यर्थी को नहीं देना है.


चयन प्रक्रिया: इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.


वेतन/स्टाइपेंड: अप्रेंटिस करने वाले अभ्यर्थी को जी.ई.ए. पद के लिए 9,000/-रुपये जबकि टी.ए. पद के लिए 8,000/-रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा.


आवेदन का प्रकार: अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन कर सकते हैं.


ऑफिसियल वेबसाइट: अभ्यर्थी नोटिफिकेशन से सम्बंधित किसी भी तरीके की सूचना जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.mhrdnats.gov.in पर लॉग इन करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI