ECIL Recruitment 2020: इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने 285 आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इस पद के लिए अपनी पात्रता पूरी करते हों वे अभ्यर्थी अंतिम डेट- 19-09-2020 (16:00 hrs) तक अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं.


कुल रिक्तियों की संख्या- 285 पद


महत्त्वपूर्ण तिथियाँ




  1. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 24-08-2020 (at 10:00 hrs.)

  2. ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट- 19-09-2020 (by16:00 hrs.)

  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डेट- 24-09-2020 से 30-09-2020 तक.


पदों का विवरण:




  • इलेक्ट्रीशियन के लिए कुल- 38 पद.

  • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के लिए कुल- 81 पद.

  • फिटर के लिए कुल- 80 पद.

  • आर & एसी के लिए कुल- 07 पद.

  • एमएमवी के लिए कुल- 03 पद.

  • टर्नर के लिए कुल- 09 पद.

  • मशीनिस्ट के लिए कुल- 07 पद.

  • मशीनिस्ट (जी) के लिए कुल- 05 पद.

  • एमएम टूल मेंट के लिए कुल- 04 पद.

  • कारपेंटर के लिए कुल- 07 पद.

  • कोपा के लिए कुल- 10 पद.

  • डीजल मैकेनिक के लिए कुल- 05 पद.

  • प्लम्बर के लिए कुल- 03 पद.

  • एसएमडब्ल्यू के लिए कुल- 03 पद.

  • वेल्डर के लिए कुल- 16 पद. और

  • पेंटर के लिए कुल- 07 पद.



पात्रता मापदंड:


शैक्षिक योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास  एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से रेस्पेक्टिव ट्रेड में आईटीआई होना जरूरी है.


आयु सीमा- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 11 अक्टूबर 2020 के आधार पर 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए.


नोट- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को  अधिकतम आयु सीमा में रूल के आधार पर छूट दी जाएगी.     


आवेदन शुल्क- आवेदन शुल्क के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन करें.


चयन- पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.


वेतन- इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर, आर & एसी, एमएमवी, टर्नर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट (जी) और एमएम टूल मेंट के लिए 8050/-रूपए जबकि कारपेंटर, कोपा, डीजल मैकेनिक, प्लम्बर, एसएमडब्ल्यू, वेल्डर और पेंटर को 7700/- रूपए प्रति माह स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगा.


इस प्रकार करें आवेदन- सभी पदों के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे.


महत्वपूर्ण लिंक्स- नोटिफिकेशन से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी ईसीआईएल के ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.   




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI