ECIL Recruitment 2023: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने एक अधिसूचना जारी कर अप्रेंटिस के पद पर भर्ती निकाली है. इस अभियान के तहत संस्थान में बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी. जबकि उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन कर पाएंगे. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट ecil.co.in पर जाना होगा.


ये अभियान कुल 484 आईटीआई अप्रेंटिस (ITI Apprentice) के पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. अभियान के तहत ईएम के 190 पद, इलेक्ट्रीशियन के 80 पद और फिटर ट्रेड में 80 पद पर भर्तियां की जाएंगी. जबकि अभियान के तहत आर एंड एसी के 20 पद, टर्नर के 20 पद, मशीनिस्ट ट्रेड में 15 रिक्त पद भरे जाएंगे और मशीनिस्ट (जी) के 10 पद, वेल्डर के 25 पद और पेंटर के 4 पद भरे जाएंगे.


जरूरी योग्यता


भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना आवश्यक है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


कैसे करें आवेदन



  • आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा.

  • फिर उम्मीदवार अधिसूचना पर दिशानिर्देशों के अनुसार ईसीआईएल वेबसाइट esil.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें.  

  • इसके बाद उम्मीदवार को लिंक पर आवश्यक विवरण प्रदान करना होगा.

  • इसके बाद ईसीआईएल वेबसाइट के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा.

  • फिर सभी आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें.

  • अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें.

  • इसके बाद भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.


इन तारीखों का रखें ध्यान



  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 25 सितंबर 2023

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 10 अक्टूबर 2023

  • दस्तावेज़ सत्यापन करने की तारीख- 16 से 21 अक्टूबर 2023

  • अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की शुरुआत- 11 नवंबर 2023


यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: पहले प्रयास में हुई गलतियों से लिया सबक, दूसरे अटेम्प्ट में श्रिया ने पास की UPSC परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI