बिहार में करना है नौकरी तो यहां निकली है वैकेंसी, कल है आखिरी तारीख,अगर चूक गए है तो जल्द करें आवेदन
BPSC Recruitment हार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट पब्लिक सेनेटरी (APS) और वेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर (WMO) के पदों पर भर्ती निकाली है.
![बिहार में करना है नौकरी तो यहां निकली है वैकेंसी, कल है आखिरी तारीख,अगर चूक गए है तो जल्द करें आवेदन education BPSC BPSC Jobs APS WMO Sarkari Naukri BPSC Job BPSC Recruitment BPSC Vacancy Aps WMO Bihar News बिहार में करना है नौकरी तो यहां निकली है वैकेंसी, कल है आखिरी तारीख,अगर चूक गए है तो जल्द करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/f896ad06d35f8d07a769825f5e25c3c3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Public Service Commission Jobs 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट पब्लिक सेनेटरी (APS) और वेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर (WMO) के पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें क्योंकि आवेदन की कल याना 10 फरवरी 2022 आखिरी तारीख है.योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक साइट (Official Site) bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया (Registration Process) आज से प्रारम्भ हो गई है. अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) यह भर्ती अभियान संगठन में 286 पदों को भरेगा.
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 17 जनवरी, 2022.
आवेदन की अंतिम तिथि: 10 फरवरी, 2022.
भरे हुए आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि: 24 फरवरी, 2022.
ऐसे करें आवेदन
बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
पद के लिए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
व्यक्तिगत और संपर्क विवरण का उपयोग करके पंजीकरण करें.
आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
चयन प्रक्रिया
अधिसूचना (Notification) के अनुसार चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (Written Exam) शामिल होगी। लिखित परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी - सत्र 1 और सत्र 2 में 125 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। परीक्षा कुल 100 अंक की होगी.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपये का भुगतान करना होगा. बिहार के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा. महिला उम्मीदवारों और विकलांग उम्मीदवारों को भी आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा.
यह भी पढ़ेंः यहां की जा रही ग्रेजुएट युवाओं की भर्ती, 20 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख
यहां निकली है ग्रेजुएट युवाओं के लिए वैकेंसी, इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)