नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है. ईआईएल ने जूनियर ड्राफ्ट्समैन के पदों पर भर्तियां निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 60 पदों पर भर्ती की जानी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2022 है. 


वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया अभियान के द्वारा 60 पदों को भरा जाना है. इनमें से 27 रिक्तियां जूनियर ड्राफ्ट्समैन जीआर के पद के लिए हैं. जूनियर ड्राफ्ट्समैन ग्रेड II के पदों के लिए 33 रिक्तियां हैं.


आयु सीमा
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 28 फरवरी को 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.


चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन, एक कौशल परीक्षा के माध्यम से होगा. कौशल परीक्षा का स्थान और तरीका शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जाएगा. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स जरूर चेक करने. ताकि आवेदन करने में किसी भी तरफ की कोई परेशानी न हो. 


जानें कैसे करें आवेदन 



  • सबसे पहले ईआईएल की आधिकारिक वेबसाइट Engineerindia.com पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा.

  • आवेदन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करके सबमिट करें.

  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट अवश्य ले लें.


​​दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में शामिल हुआ IIT खड़गपुर​, जानें पिछली ​बार मिली थी कौन सी रैंक


UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी ने इन पदों पर निकाली वेकेंसी, जानें वेतन, योग्यता समेत हर डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI