EIL में नौकरी करने का शानदार मौका, आवेदन करने के लिए नहीं बचा ज्यादा समय
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड प्रबंधन प्रशिक्षु के कई पदों पर भर्ती करेगा. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक उम्मीदवार 14 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
![EIL में नौकरी करने का शानदार मौका, आवेदन करने के लिए नहीं बचा ज्यादा समय EIL recruitment 75 posts management trainees, Apply till 14 march EIL में नौकरी करने का शानदार मौका, आवेदन करने के लिए नहीं बचा ज्यादा समय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/e9ec510fee378578eb35ef420ff8e044_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) दिल्ली द्वारा गेट 2022 के माध्यम से मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती की जा रही है. इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है. जोकि 14 मार्च को खत्म हो जाएगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ईआईएल की आधिकारिक वेबसाइट engineerindia.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
EIL भर्ती रिक्ति विवरण
अधिसूचना के मुताबिक इस अभियान के तहत 75 रिक्तियों में से 6 रिक्तियां रसायन के लिए हैं. 35 रिक्तियां मैकेनिकल के लिए हैं, 12 रिक्तियां सिविल के लिए हैं, 13 रिक्तियां इलेक्ट्रिकल के लिए हैं और 9 रिक्तियां इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए हैं.
EIL भर्ती शैक्षिक योग्यता
अभ्यार्थी को कम से कम 65 प्रतिशत मार्क्स के साथ B.E. / B.Tech. / B.Sc. पूरी करनी चाहिए. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में गेट 2022 परीक्षा पास होना चाहिए.
EIL भर्ती आयु सीमा
- चरण 1: EIL की आधिकारिक वेबसाइट engineersindia.com पर जाएं.
- चरण 2: 'कैरियर' अनुभाग पर जाएँ.
- चरण 3: नीचे स्क्रॉल करें और 'अभी आवेदन करें' पर क्लिक करें.
- चरण 4: स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा.
- चरण 5: उस लिंक पर क्लिक करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
- चरण 6: आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें.
- चरण 7: भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
डेंटिस्ट से IAS अधिकारी बनीं डॉ नेहा, अभ्यर्थियों को ये दी सलाह
10वीं, 12वीं पास के लिए राजस्थान में निकली 2 हजार से अधिक वैकेंसी, 14 मार्च से करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)