इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) दिल्ली ​द्वारा गेट 2022 के माध्यम से मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती ​की जा रही है. इन पदों के लिए आवेदन करने ​की प्रक्रिया चल रही है. जोकि 14 मार्च ​को खत्म हो जाएगी. इच्छुक और योग्य ​अभ्यर्थी ईआईएल की आधिकारिक वेबसाइट engineerindia.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


EIL भर्ती रिक्ति विवरण
अधिसूचना ​के मुताबिक इस अभियान के तहत ​75 रिक्तियों में से 6 रिक्तियां रसायन के लिए हैं. 35 रिक्तियां मैकेनिकल के लिए हैं, 12 रिक्तियां सिविल के लिए हैं, 13 रिक्तियां इलेक्ट्रिकल के लिए हैं और 9 रिक्तियां इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए हैं.


​​EIL भर्ती शैक्षिक योग्यता
अभ्यार्थी को कम से कम 65 प्रतिशत मार्क्स के साथ B.E. / B.Tech. / B.Sc. पूरी करनी चाहिए. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में गेट 2022 परीक्षा पास होना चाहिए.


​​EIL भर्ती आयु सीमा



उम्मीदवार की आयु 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 28 वर्ष है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है. पीडब्ल्यूडी (सामान्य) ऊपरी आयु सीमा के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है. पीडब्ल्यूडी (ओबीसी-एनसीएल) के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष है और पीडब्ल्यूडी (एससी / एसटी) के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है.

 

ईआईएल भर्ती इस प्रकार करें आवेदन


  • चरण 1: EIL की आधिकारिक वेबसाइट engineersindia.com पर जाएं.

  • चरण 2: 'कैरियर' अनुभाग पर जाएँ.

  • चरण 3: नीचे स्क्रॉल करें और 'अभी आवेदन करें' पर क्लिक करें.

  • चरण 4: स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा.

  • चरण 5: उस लिंक पर क्लिक करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.

  • चरण 6: आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें.

  • चरण 7: भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


​डेंटिस्ट से IAS अधिकारी बनीं डॉ नेहा, अभ्यर्थियों को ये दी सलाह


10वीं, 12वीं पास के लिए राजस्थान में निकली 2 हजार से अधिक वैकेंसी, 14 मार्च से करें आवेदन




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI