Eklavya Model Residential School Jobs 2023: एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में हजारों पद पर भर्तियां की जाएंगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक आ चुकी है. उम्मीदवार इस अभियान के लिए 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.


इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 4,062 पद भरे जाएंगे. अभियान के तहत शिक्षण और गैर-शिक्षण पद भरे जाएंगे.


ईएमआरएस कर्मचारी चयन परीक्षा (ईएसएसई-2023) "ओएमआर आधारित (पेन-पेपर)" मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, पीजीटी (तृतीय भाषा) पद के लिए परीक्षा का भाग-V संबंधित तीसरी भाषा में आयोजित किया जाएगा.वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न 130 अंकों के होंगे और भाषा दक्षता परीक्षा 20 अंकों की होगी. पर्सनैलिटी टेस्ट और इंटरव्यू 40 अंकों का होगा.


Eklavya Model Residential School Jobs 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


भर्ती अभियान के तहत प्रिंसिपल पद के लिए आवेदन करने के लिए शुल्क 2000 रुपये है, पीजीटी के लिए 1500 रुपये है जबकि गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए शुल्क 1000 रुपये रखा गया है. भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट देख सकते हैं.


Eklavya Model Residential School Jobs 2023: किस तरह करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड करें

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें


ये है आवेदन करने के लिए सीधा लिंक


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- RITES में निकली भर्तियां, इन स्टेप्स के जरिए करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI