Eklavya Model Schools Recruitment 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) में TGT, PGT और प्रिंसिपल के 3400 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुके हैं. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन एनटीए के जरिए आयोजित लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. एनटीए कई राज्यों के इन स्कूलों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रहा है.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन शुरू होने की तिथि- 1 अप्रैल 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 30 अप्रैल 2021
आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि- 1 मई 2021
आवेदन फॉर्म में संशोधन की तिथि- 4 से 6 मई 2021
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तारीख- मई/जून 2021
शैक्षणिक योग्यता
नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री और बीएड की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उनके पास 10 साल का टीचिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए. वाइस प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मास्टर डिग्री, बीएड डिग्री और 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मास्टर डिग्री, बीएड डिग्री होनी चाहिए. एससी कैंडिडेट मूल राज्य में ही आवेदन कर पाएंगे. इसके अलावा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट मास्टर डिग्री, B.Ed डिग्री के अलावा STET/CTET पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 50 साल, वाइस प्रिंसिपल के पद के लिए अधिकतम उम्र 45 साल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों के लिए अधिकतम उम्र 40 साल और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों के लिए अधिकतम उम्र 35 साल है.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://nta.ac.in/ पर जाना होगा. यहां आपको आवेदन फॉर्म का लिंक और अन्य जरूरी जानकारी मिल जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI