ESIC Recruitment 2022: ईएसआईसी ने 400 से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई, 18 जुलाई तक करें आवेदन
ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने फैकल्टी के पदों (ESIC Recruitment 2022) पर आवेदन मांगे गए हैं.जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन ..
ESIC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने फैकल्टी के पदों (ESIC Recruitment 2022) पर आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 491 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 18 जुलाई
वैकेंसी
कुल पदों की संख्या- 491
आवेदन शुल्क
अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क ₹500/- है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / विभागीय उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
जानें वेतन और पदों की संख्या
भर्ती प्रक्रिया के तहत 400 से अधिक रिक्तियों पर होने वाली नियुक्ति के तहत, सामान्य वर्ग के लिए 197 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 82 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 41 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 126 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 45 पद शामिल हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत 67700 रुपए से 208700 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा.
इस पते पर भेजें आवेदन
उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले भरे हुए आवेदन पत्र को क्षेत्रीय निदेशक, ईएसआई निगम, पंचदीप भवन, सेक्टर -16 (लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास), फरीदाबाद-121002, हरियाणा को भेजना होगा.
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा जो चयन बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाएगा. पदों के लिए साक्षात्कार ईएसआईसी द्वारा तय किए गए उपयुक्त स्थान पर आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI