ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने डॉक्टर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों को चयन सीधे इंटरव्यू से होगा. सभी योग्य उम्मीदवार ESIC Doctor Recruitment 2022 के लिए निर्धारित पते पर इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. 


जानें वैकेंसी डिटेल्स
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस प्रक्रिया के तहत सीनियर रेजिडेंट के 13 पद, सीनियर रेजिडेंट (कांट्रेक्चुअल) के 11 पद, स्पेशलिस्ट के 1 पद और सुपर स्पेशलिस्ट के 3 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.


जानें सैलरी डिटेल्स 
सीनियर रेजिडेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपए और स्पेशलिस्ट पदों के लिए 1,30,797 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा. 


जानें शैक्षणिक योग्यता 
सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से MBBS और संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. 


आयु सीमा 
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 70 साल निर्धारित की गई है. और अधिक विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. 


जानें इंटरव्यू तिथि 
सीनियर रेजिडेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. यह इंटरव्यू 23 जून और 24 जून 2022 को आयोजित किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू के लिए नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर उपस्थित हो सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने के से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़े. 


​Gujarat Board 10th Result Declared: 10वीं क्लास के नतीजे घोषित, 65.18 फीसदी छात्र हुए सफल


​Uttarakhand Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे करेगा घोषित


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI