ईएसआईसी यानी कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर सहित कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.  इस भर्ती के  लिए ग्रेजुएट उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर 12 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.


इस भर्ती अभियान के तहत सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर, मैनेजर ग्रेड-II या सुपरीटेंडेंट के 93 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें अनरिजर्व्ड वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 43 पद, अनुसूचित जाति के लिए 9 पद, एसटी के लिए 8 पद, ओबीसी के लिए 24 पद और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 9 पद आरक्षित किए गए है. आपको बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन  लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. चयनित उम्मीदवारों को  इन पदों के लिए 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार  44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये वेतन प्रति माह प्रदान किया जायेगा.


इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु  21 से लेकर के  27 वर्ष के बीच में  होनी चाहिए. सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर, मैनेजर ग्रेड-II या सुपरीटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है और इसमें वाणिज्य / कानून / प्रबंधन में स्नातकों को वरीयता दी जाएगी।इसके अलावा उम्मीदवारों को ऑफिस सूट और डेटाबेस के उपयोग सहित कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान मांगा है.


भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें



  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 12 मार्च.

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 12 अप्रैल.

  • ईएसआईसी एसएसओ परीक्षा तिथि - अभी जारी नही की गई है.


​सरकारी नौकरी की तलाश है तो इस भर्ती के लिए करें आवेदन, 1 लाख 70 से अधिक मिलेगी सैलेरी


​बीमार पिता की देखभाल करते हुए रितिका बनीं IAS, जानें सक्सेस स्टोरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI