12वीं पास होने पर भी मिल सकती है 90 हजार रुपये महीने तक की नौकरी, यहां चल रही है बंपर पद पर भर्ती
EPFO Bharti 2023: सरकारी नौकरी की तलाश है तो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए बंपर पद पर भर्ती चल रही है.
EPFO Recruitment 2023 Registration Underway: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कुछ समय पहले बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है. अगर आप भी इन पद के लिए अप्लाई करने की इच्छा रखते हैं तो बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन 27 मार्च से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 अप्रैल 2023 है. इन भर्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए 12वीं पास और ग्रेजुएट्स दोनों तरह के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि उनके पास पद के मुताबिक कुछ और योग्यताएं भी होनी चाहिए. जानते हैं दूसरे जरूरी डिटेल.
वैकेंसी विवरण
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2859 पद भरे जाएंगे. इनमें से 2674 पद सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के हैं और 185 पद स्टेनोग्राफर के हैं. विस्तार से जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
केवल ऑनलाइन होंगे आवेदन
इंप्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन में निकली इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – epfindia.gov.in. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
योग्यता संबंधी जरूरी डिटेल जानें यहां
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. जबकि स्टेनोग्राफर पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए कैंडिडेट को इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से टाइपिंग आनी चाहिए. जबकि स्टेनोग्राफर पद के लिए कैंडिडेट को 80 शब्द प्रति मिनट का डिक्टेशन और टाइपिंग आनी चाहिए.
इन पद के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
कैसे होगा सेलेक्शन, कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और स्टेनो स्किल टेस्ट के आधार पर होगा. हर पद के लिए अलग-अलग तरह की परीक्षा का आयोजन होगा.
सेलेक्ट होने पर सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट को महीने के 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक मिलेंगे. वहीं स्टेनोग्राफर को 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
शुल्क कितना देना होगा
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 700 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी को शुल्क में छूट मिलेगी.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: यहां निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI