Government Jobs: 12वीं और ग्रेजुएशन पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरियां, 90 हजार से ज्यादा होगी सैलरी
Jobs 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सिक्योरिटी असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के बंपर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जानिए कब से कर सकते हैं अप्लाई और क्या है लास्ट डेट.
![Government Jobs: 12वीं और ग्रेजुएशन पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरियां, 90 हजार से ज्यादा होगी सैलरी EPFO Recruitment 2023 for 2859 security assistant and stenographer posts apply before 26 April Government Jobs: 12वीं और ग्रेजुएशन पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरियां, 90 हजार से ज्यादा होगी सैलरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/401027cac1ef010db7e85729fb778f661679040968680349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
EPFO Recruitment 2023: इंप्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन में बंपर नौकरियां निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 12वीं और ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. इन भर्तियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 2800 से ज्यादा पद भरे जाएंगे.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
इंप्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन में निकली इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता इस प्रकार है – epfindia.gov.in. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
यहां देखें जरूरी तारीखें
ईपीएफओ के इन पद पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 27 मार्च 2023 से और इनके लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 26 अप्रैल 2023. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2859 पद भरे जाएंगे. इनमें से 2674 पद सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के हैं और 185 पद स्टेनोग्राफर के हैं.
कौन है आवेदन के लिए पात्र
नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. वहीं स्टेनोग्राफर पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं.
इसके साथ ही सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए कैंडिडेट को इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से टाइपिंग आनी चाहिए. जबकि स्टेनोग्राफर पद के लिए कैंडिडेट को 80 शब्द प्रति मिनट का डिक्टेशन और टाइपिंग आनी चाहिए. विस्तार से जानने के लिए नोटिस चेक कर सकते हैं.
एज लिमिट, सेलेक्शन प्रोसेस और सैलरी
इन पद के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और स्टेनो स्किल टेस्ट के आधार पर होगा. परीक्षाएं पद के अनुसार आयोजित की जाएंगी. सेलेक्ट होने पर सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट को महीने के 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक मिलेंगे. वहीं स्टेनोग्राफर को 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: SSC ने निकाली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)