ESIC Bengaluru Tutors Recruitment 2020: कर्मचारी राज्य बीमा निगम बैंगलोर (ESIC बैंगलोर) ने ट्यूटर पोस्ट को भरने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार वांछित योग्यता को पूरी करते हैं वे अपने आवेदन भेज सकते हैं. इसके लिए अंतिम तिथि 21 जनवरी 2020 है.


रिक्तियों की कुल संख्या10 पद


पदों का विवरण




  • ट्यूटर


महत्वपूर्ण तिथियां:




  1. आवेदन जमा करने की आरंभिक तिथि - 13 जनवरी 2020

  2. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 21 जनवरी 2020 (शाम 4 बजे तक)

  3. ईएसआईसी वेबसाइट पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के प्रकाशन की तिथि - 24 जनवरी 2020

  4. साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन की तिथि - 29 और 30 जनवरी 2020

  5. ज्वाइनिंग की टेंटेटिव तिथि - 10 फरवरी 2020


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता : एमएससी नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग /  पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं एक का अनुभव. उन अभ्यार्थियो को वरीयता दी जाएगी जिन्होंने टीचिंग अनुभव  के साथ मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग, बाल चिकित्सा नर्सिंग, ओबीजी नर्सिंगमेंटल हेल्थ नर्सिंग कम्युनिटी हेल्थ में एमएससी किया हों.


आयु सीमा: उम्मीदवार 21 जनवरी 2020 को 35 वर्ष से अधिक न हो. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छुट प्रदान की जायेगी.  


वेतनमान : रु. 45000 / - प्रति माह


परीक्षा शुल्क : कोई आवेदन शुल्क नहीं हैं.


चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा


आवेदन कैसे करें?


उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर आवेदंफोर्म को भरकर तथा इसके साथ सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों, अंक पत्रों तथा अन्य जरूरी दस्तावेजों की फोटोकापी संलग्न कर निम्नलिखित पते भेजें. आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2020 शाम 4 बजे तक है.


आवेदन फॉर्म भेजने का पता


सेवा में,


ईएसआईसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग,


नंबर 70, अप्पेरेड्डी पाल्या, 7वीं मेन, इंदिरानगर,


बैंगलोर - 560008


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 


आधिकारिक अधिसूचना 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI