ESIC हॉस्पिटल, दिल्ली में निकली भर्ती, 10 अप्रैल के पहले करें आवेदन
Employees State Insurance Corporation Hospital, दिल्ली ने एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. पढ़ें पूरी खबर
ESIC Hospital Delhi Recruitment 2020: कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल, दिल्ली ने एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2020 है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि अंतिम तिथि आने में अधिक वक्त नहीं बचा है, इसलिये और देर न करते हुये जल्दी से जल्दी इन पदों के लिये फॉर्म भर दें.
वैकेंसी विवरण –
इंप्लॉइज़ स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन हॉस्पिटल, दिल्ली में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
एसोसिएट प्रोफेसर – 07 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर - 06 पद
शैक्षिक योग्यता –
एसोसिएट प्रोफेसर - इस पद के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी या इसके समकक्ष डिग्री हो. इसके साथ ही संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएट कि डिग्री हो जैसे डीएनबी. इसके अलावा आखिरी शर्त यह है कि कैंडिडेट ने पीजी करने के बाद किसी प्रतिष्ठित संस्थान में कम से कम चार वर्ष तक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर शिक्षण का कार्य किया हो.
असिस्टेंट प्रोफेसर - इस पद के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएट की डिग्री ली हो. साथ ही जरूरी है कि उसने मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी भी पास की हो. अंत में जरूरी है कि उसके पास डिप्लोमा ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) या इसके समकक्ष कोई डिग्री हो. इन पात्रताओं को पूरा करने पर आवेदन कर सकते हैं. ये डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से प्राप्त की गयी हों, ये भी जरूरी है.
कैसे करें आवेदन –
इच्छुक आवेदक 10 अप्रैल 2020 के पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ईएसआईसी अस्पताल भर्ती 2020 के लिये अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिये दिये गये प्रारूप में एप्लीकेशन लिखें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ में लगाकर नीचे दिये पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से भेज दें. इसके लिये एड्रेस है - ईएसआईसी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सेक्टर 15, रोहिणी नई दिल्ली. एप्लीकेशन के लिफाफे पर पोस्ट का नाम जिसके लिये आवेदन कर रहे हैं, साफ और बड़े अक्षरों में लिखा होना चाहिये. विस्तार से जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in देख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI