ESIC Jobs 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक ईएसआईसी में 33 स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 (सीनियर स्केल) के पद पद भर्ती होनी है. जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ये भर्ती हैदराबाद और चेन्नई के लिए निकाली गई है. उम्मीदवारों को इस भृत के लिए आवेदन करने के लिए तय प्रारूप को भरकर नीचे बताए गए पते पर भेजना होगा. उम्मीदवार इस अभियान के लिए 27 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के अनुसार ईएसआईसी में कार्डियोलॉजी, कार्डियो-थोरैसिक, एंडोक्रिनोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, कैंसर सर्जरी, यूरोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, थोरैसिक सर्जरी आदि से सम्बंधित पद भरने के लिए ये अभियान चल रहा है. इन पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस के साथ-साथ संबंधित विशेषज्ञता में डीएम, एमसीएच, पीजी या समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र में कार्य का अनुभव होना चाहिए.
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 27 दिसंबर 2022 को 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 78,800 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देना होगा. जबकि एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार और अनुभव के आधार पर किया जाएगा.
इन पतों पर भेजें आवेदन पत्र
- हैदराबाद का पता- क्षेत्रीय निदेशक, ईएसआई निगम, पंचदीप भवन, 5-9-23, हिल फोर्ट रोड, आदर्श नगर, हैदराबाद- 500063 तेलंगाना.
- तमिलनाडु का पता- क्षेत्रीय निदेशक, ईएसआई निगम, पंचदीप भवन, 143, स्टर्लिंग रोड, चेन्नई-600034 तमिलनाडु.
यह भी पढ़ें-
12वीं में कम नंबर आने पर न हों निराश, इन कोर्स को करके आप भी महीने के कमा सकते हैं लाखों रुपये
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI