ईएसआईसी यानी एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. सभी इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 12 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हो चुकी है.


आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से जारी की गई जानकारी के मुताबिक सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 21 से लेकर के 27 वर्ष निर्धारित की गई है और शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री होनी आवश्यक हैं.


सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर के 93 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 43 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 9 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 8 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 24 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 9 पद निर्धारित किए गए है.


इस भर्ती के तहत निर्धारित पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा, कंप्यूटर स्किल टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के आधार पर होगा.उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 के मुताबिक 44900 से 142400 प्रति माह प्रदान किया जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर 12 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.


​गेल इंडिया में निकली है इन पदों पर वैकेंसी, जल्द खत्म हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया


​EIL में नौकरी करने का शानदार मौका, आवेदन करने के लिए नहीं बचा ज्यादा समय


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI