ESIC मे भर्ती के लिए 10 से 17 दिसंबर तक होंगे वॉक इन इंटरव्यू, जानें कौन हो सकता है शामिल
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, पुणे में सीनियर रेजिडेंट, स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट पदों के लिए 50 पदों पर वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम में सीनियर रेजिडेंट, स्पेशलिस्ट एवं सुपर स्पेशलिस्ट पद पर भर्ती होना है तो चले आइये वॉक इन इंटरव्यू के लिए. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), पुणे सीनियर रेजिडेंट, स्पेशलिस्ट एवं सुपर स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के जरिए होगा.
पद के हिसाब से निर्धारित तारीख (10 से 17 दिसंबर) एवं समय पर निर्धारित पते पर इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं. इंटरव्यू में आपके प्रदर्शन से आपकी नियुक्ति तय की जाएगी.50 पदों पर होनी है भर्ती कुल 50 पदों पर भर्ती होनी है. इसमें सीनियर रेजिडेंट के लिए 40 पद, स्पेशलिस्ट (FTS/PTS) के लिए 08 पद और सुपर स्पेशलिस्ट (FTSS/PTSS) के लिए दो पद आरक्षित हैं.इन तारीखों में होंगे वॉक इन इंटरव्यू Super Specialist (FTSS/ PTSS) पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू 17 दिसंबर 2024 को होंगे.
जरूरी दस्तावेज न भूलें
Specialist(FTSS/ PTSS) और Senior Resident पोस्ट के लिए वॉक इन इंटरव्यू 10,11,12,13,16 और17 दिसंबर 2024 को होंगे. इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज- आयु प्रमाण के लिए मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता का प्रमाण, एमएमसी/ एमसीआई पंजीकरण प्रमाण पत्र, एमएमसी/एमसीआई पंजीकरण प्रमाण पत्र, पंजीकरण का नवीनीकरण, जाति प्रमाण पत्र/ नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाणपत्र अपने साथ लेकर जाने हैं.
यदि आप पहले से ही सरकार में काम कर रहे हैं तो एनओसी (संस्थान/ संगठन), दो फोटोग्राफ (पासपोर्ट साइज) लेकर जाएं. जो अभ्यर्थी यह दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराएंगे, उनको भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में भाग लेने की अनुमति नहीं मिलेगी.
ये कर सकते हैं अप्लाई
ध्यान रखें कि आप इंटरव्यू के लिए समय से एक घंटा पहले पहुंच जाएं और उपस्थिति निर्धारित केंद्र पर दर्ज कराएं जिससे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो सके. यह भी ध्यान दें इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के संबंधित डिसिप्लिन में BDS/ MBBS, PG Diploma/ Degree (MD/ MS/ DNB) आदि पास करना जरूरी है.
सीनियर रेजिडेंट के लिए अभ्यर्थी की आयु 45 साल से ज्यादा और अन्य पदों के लिए 69 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आयु सीमा में छूट नियमानुसार मिलेगी. भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियलवेबसाइट - https://www.esic.gov.in/recruitments पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
किस क्लास में पढ़ता है क्रिकेट के मैदान का 'सूर्यवंशी'? पिच पर आते ही करता है चौके-छक्कों की बारिश