ESIC Recruitment 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यूपीएससी ने एंप्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) में डिप्टी डायरेक्टर के 150 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
डिप्टी डायरेक्टर के इन पदों पर ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित क्षेत्र में 3 साल का एक्सपीरियंस हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त 2021 से शुरू हो चुके हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 2 सितंबर 2021 है. इसके अलावा एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी 2 सितंबर है. फॉर्म रिप्रिंट की अंतिम तारीख 3 सितंबर 2021 है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूपीएससी इस भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर देगा.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री और 3 साल का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.
एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. एससी-एसटी, दिव्यांग और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क डेबिट, कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.
जान लें आवेदन का तरीका
सबसे पहले आपको यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाना होगा. यहां ईएसआईसी भर्ती का आधिकारिक एडवर्टाइजमेंट मिल जाएगा. इसे आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आप आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों और प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी देख सकते हैं. इसमें एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक भी मिल जाएगा.
यह भी पढ़ेंः SSB Recruitment 2021: एसएसबी में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 22 अगस्त, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI