नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने भर्ती अधिसूचना जारी की है. इसके अनुसार स्पेशलिस्ट ग्रेड- II के कई पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 20 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. साथ ही दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल 2022 है.


ये है रिक्ति विवरण
कर्मचारी राज्य बीमा निगम इस भर्ती अभियान के द्वारा 45 पदों पर भर्ती करेगा. जिनमें स्पेशलिस्ट ग्रेड (सीनियर स्केल) के लिए 40 पद और स्पेशलिस्ट ग्रेड (जूनियर ग्रेड स्केल) के लिए 5 पद हैं.


शैक्षिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार कर्मचारी राज्य बीमा निगम की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट प्रदान की जाएगी.


आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा.  अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / विभागीय उम्मीदवारों (ईएसआईसी कर्मचारी), महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.


सैलरी
सीनियर ग्रेड पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 78, 800 रुपये और जूनियर ग्रेड के लिए उम्मीदवारों को 67,700 वेतन प्रदान किया जाएगा.


अन्य जानकारी
अभ्यर्थी आखिरी तारीख या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन जमा कर दें. अभ्यर्थियों  को सलाह दी जाती है कि वे ईएसआईसी स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 भर्ती 2022 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.


प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन


​​BPSC ने घोषित की इस परीक्षा की तारीख, ऐसे कर पाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI