Employees State Insurance Corporation Jobs 2022: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation) ESIC ने एक नोटिफिकेशन जारी कर फैकल्टी के पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इस भर्ती अभियान के द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक साइट esic.nic.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 अगस्त 2022 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
ESIC Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 88 पदों पर भर्ती की होगी. इसमें प्रोफेसर के 9 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 29 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 50 पद शामिल हैं.
ESIC Recruitment 2022: पात्रता मानदंड
इस भर्ती अभियान के जरिए अलग-अलग पदों पर भर्ती की जानी है. इसलिए इन पदों के लिए आवेदन करने की शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा भी अलग-अलग तय की गई है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
ESIC Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन बोर्ड के समक्ष साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों के नतीजे उन्हें ई-मेल/एसएमएस के माध्यम से भेज दिए जाएंगे. साथ ही नतीजे आधिकारिक साइट पर भी प्रदर्शित होंगे.
ESIC Recruitment 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडीडब्ल्यू / विभाग के उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. जबकि अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 225 रुपये का भुगतान करना होगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.
Gulzar Birthday: कितने पढ़े-लिखे हैं गुलज़ार साहब? कुछ इस तरह शुरू हुआ था गाने लिखने का सफर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI