ESIC Jobs 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम नई दिल्ली (ESIC New Delhi) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में अनुबंध के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 17 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी देख सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार 2 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
रिक्ति विवरण
ये भर्ती अभियान असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 17 पद पर भर्ती करने के लिए चलाया जा रहा है. इस अभियान के माध्यम से माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, एनेस्थीसिया, फिजियोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, ह्यूमन एनाटॉमी, यूरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी, कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री आदि विभागों में भर्ती की जाएगी.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस के साथ एमडी/एमएस/डीएनबी या संबंधित विशेषज्ञता में समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए. संबंधित क्षेत्र में शिक्षण का अनुभव भी होना चाहिए.
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 69 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी
नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 1,30,797 रुपये से लेकर 1,52,241 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य उम्मीदवारों को 225 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिकों/महिला उम्मीदवारों को छूट दी गई है.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार इस भर्ती अभियान एक लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन कर सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को फॉर्म भरकर 2 दिसंबर से पहले डीन, ईएसआईसी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सेक्टर -15, रोहिणी, नई दिल्ली -110089 के पते पर भेजना होगा.
यही भी पढ़ें-
CBI Jobs 2022: CBI में निकली एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर भर्ती, ये कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI