Employees State Insurance Corporation Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती अभियान के द्वारा सीनियर रेजिडेंट, स्पेशलिस्ट आदि पदों को भरा जाना है. इस भर्ती अभियान के तहत आवेदक का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर होगा. जिसका आयोजन 10 मई को किया जाना है. इस भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट esic.nic.in की मदद ले सकते हैं. इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाले इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवार अधिसूचना में के साथ लगे हुए आवेदन फॉर्म को भरें. उम्मीदवार इस फॉर्म को भरकर इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे.

ESIC Jobs 2022: ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती के द्वारा निगम में सीनियर रेजिडेंट के 29 पद, कोंट्राक्टुअल सीनियर रेजिडेंट के 13 पद, फुल - टाइम कोंट्राक्टुअल स्पेशलिस्ट के 2 पद और फुल- टाइम कोंट्राक्टुअल सुपर स्पेशलिस्ट के 1 रिक्त पद पर भर्ती की जाएगी.

ESIC Jobs 2022: शैक्षणिक योग्यता
सीनियर रेजिडेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है.वहीं, टाइम कोंट्राक्टुअल स्पेशलिस्ट पद के लिए आवेदक के पास एमबीबीएस की डिग्री के साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री होनी जरूरी है.


UP Police PET Admit Card 2021: पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड, इस दिन होगी परीक्षा


ESIC Jobs 2022: आयु सीमा
पार्ट टाइम टाइम कोंट्राक्टुअल स्पेशलिस्ट पद के लिए उम्मीदवार की आयु 69 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं, अन्य पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

ESIC Jobs 2022: ये है महत्वपूर्ण तारीख
इंटरव्यू की तारीख - 10 मई 2022, रिपोर्टिंग समय - सुबह 9 बजे से 11 बजे तक.


AIIMS Recruitment 2022: एम्स में निकली 135 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI