ESIC Vacancy 2022: एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) द्वारा स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट esic.nic.in पर जाकर अधिसूचना चेक कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू 12 अगस्त 2022 को आयोजित किया जाएगा.

 

ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा अलग-अलग विभागों में स्पेशलिस्ट के 5 पद और सीनियर रेजिडेंट के 3 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. आपको बता दें कि कुल रिक्तियों में सामान्य वर्ग के लिए 3 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1 पद आरक्षित किए गए हैं.

 

आवश्यक शैक्षिक योग्यता​​
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित विषय में पीजी डिग्री / डिप्लोमा / एमबीबीएस की डिग्री होनी जरूरी है.

 

आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के तहत सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र 45 साल और स्पेशलिस्ट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 67 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जबकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

 

सैलरी
इस भर्ती के तहत स्पेशलिस्ट पदों पर चयनित आवेदकों को 1,30,797 रुपये और सीनियर रेजिडेंट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपये माह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा.


चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


शुल्क भुगतान
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को तीन सौ रुपये  का आवेदन शुल्क देना होगा.

 

कब होगा इंटरव्यू
इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन 12 अगस्त 2022 को सुबह 9 बजे किया जाएगा. उम्मीदवार अधिसूचना में दिए गए पते पर समय से पहुंचे. अभ्यर्थी ध्यान रखें की वह इंटरव्यू में सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को लेकर जाएं.

 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI