ESIC Recruitment 2023: प्रोफेसर पद पर निकली भर्ती, 2 लाख से ज्यादा है महीने की सैलरी
ESIC Bharti 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकाली है. इन वैकेंसी के लिए केवल ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है. जानिए आवेदन से जुड़े जरूरी डिटेल.
ESIC Professor Recruitment 2023: इंप्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने प्रोफेसर के कई पद पर भर्ती निकाली है. इन पद के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन किया जा सकता है इसलिए देर न करें और इच्छुक हों तो जल्द से जल्द फॉर्म भरकर भेज दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर आदि के पद भरे जाएंगे. हेल्थकेयर सेक्टर में जो कैंडिडेट टीचिंग करना चाहते हों और जिन्हें रिसर्च में रुचि हो वे इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यहां से डाउनलोड करें एप्लीकेशन फॉर्म
ईएसआईसी के इन पद पर आवेदन ऑफलाइन होंगे लेकिन एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन ही डाउनलोड किया जाएगा. इसके लिए कैंडिडेट्स संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – esic.gov.in.
वैकेंसी विवरण
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 75 पद भरे जाएंगे. इनमें से 8 पद प्रोफेसर के, 20 पद एसोसिएट प्रोफेसर के और 47 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं. ये भी जान लें कि इन पद के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं.
एज लिमिट और शुल्क क्या है
ईएसआईसी के इन पद पर अधिकतम 69 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. ऑर्गेनाइजेशन के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. जहां तक शुल्क की बात है तो इन भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स को 225 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, रेग्यूलर ईएसआईसी कैंडिडेट्स, महिला उम्मीदवार और एक्स-सर्विसमैन को कोई शुल्क नहीं देना है. आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से देना है.
शैक्षिक योग्यता क्या है
इन पद पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता संस्थान ने सेट की है जो वेबसाइट पर देखी जा सकती है. मोटे तौर पर एमडी, एमएस, डीएनबी (संबंधित विषय में) करे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी जान लें कि एप्लीकेशन प्रॉसेस पूरी तरह ऑफलाइन है. वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके भरें. इस बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक करें.
ये है लास्ट डेट
इन पद पर आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 20 मार्च 2023 है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि अंतिम तारीख आने में ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए समय रहते फॉर्म भर दें. सेलेक्शन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और इंटरव्यू से होगा. सेलेक्ट होने पर सैलरी 2 लाख रुपये तक है.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI