भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम (ECGC) ने प्रोबेशनरी अधिकारियों के पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इसके लिए निगम ने अपनी आधिकारिक साइट www.ecgc.in पर एक अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में कहा गया है कि 75 रिक्त पदों के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है.
ये है रिक्ति विवरण
- अनुसूचित जाति- 11 पद
- एसटी- 10 पद
- ओबीसी- 13 पद
- ईडब्ल्यूएस- 07 पद
- अनारक्षित- 34 पद
जरूरी शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष होना चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए ईसीजीसी की वेबसाइट www.ecgc.in देखें.
इस प्रकार करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार को ईसीजीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ecgc.in पर जाएं
- अब होमपेज पर उन्हें “कैरियर विद ईसीजीसी” लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद “ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करना होगा.
- अब उन ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपनी मूल जानकारी दर्ज करके अपना आवेदन पंजीकृत करने के लिए "नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें" पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद सिस्टम द्वारा एक फाइनल पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जारी किया जाएगा.
- उम्मीदवार इस नंबर को नोट कर लें.
- अब उम्मीदवारों को अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान और एक हाथ से लिखित घोषणा अपलोड करना होगा
- आखिर में उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवा लें.
एयरपोर्ट अथॉरिटी में कई पदों पर निकली भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन
पुलिस में नौकरी करने का शानदार मौका, 444 पदों पर निकली है वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI