FCI AGM Recruitment 2021 Notification: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया {Food Corporation of India-FCI} ने मेडिकल ऑफिसर {Medical Officer} & असिस्टेंट जनरल मैनेजर {एजीएम-Assistant General Manager} के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. भर्ती प्रक्रिया कल 1 मार्च से शुरू होगी. इसके तहत कुल 89 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ऐसे में जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं. वे एफसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


कुल वैकेंसी – 89 पद


रिक्तियों का विवरण


असिस्टेंट जनरल मैनेजर – 87 पद




  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन} – 30 पद

  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (टेक्नीकल} – 27 पद

  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (अकाउंट}  – 22 पद

  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (लॉ}  – 08 पद


मेडिकल ऑफिसर – 02 पद




FCI AGM Recruitment 2021: ज़रूरी तारीखें




  • नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 27 फरवरी 2021

  • ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 1 मार्च 2021 सुबह 10 बजे

  • फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 1 मार्च 2021 सुबह 10 बजे

  • ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख- मई और जून, 2021


शैक्षिक योग्यता: इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यताएं पदों के अनुसार अलग –अलग दी गई है. अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स कम से कम पोस्ट ग्रेजुएट /बैचलर डिग्री कम से कम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो. कैंडिडेट्स इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद कल से आवेदन कर सकते हैं.


आयु सीमा 1 जनवरी 2021 को: कैंडिडेट्स की आयु पदों के अनुसार नीचे दी गई है.




  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन} – 30 साल

  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (टेक्नीकल/ अकाउंट } – 28 साल

  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (लॉ} और मेडिकल ऑफिसर – 35 साल


आवेदन शुल्क: एफसीआई में निकली विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 1000 रूपये जमा करना होगा. एससी, एसटी, पीडब्लूडी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी.  शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI