FCI Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने वैकेंसी निकली है. जिसके तहत कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है. जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 3 अप्रैल 2023 है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट fci.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. ये अभियान डेपुटेशन के आधार पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है.


इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 46 पद भरे जाएंगे. जिनमें असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AE) के 26 और असिस्टेंट जनरल मैनेजर (EM) के लिए 20 पद निर्धारित किए गए हैं.


जरूरी शैक्षिक योग्यता


असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AE) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास E-3 या L-11 के ग्रेड में एक अनुरूप पद धारण करना या असिस्टेंट इंजीनियर के पद के लिए न्यूनतम 05 वर्ष का कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.


असिस्टेंट जनरल मैनेजर (EM) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री व  इसके समकक्ष डिग्री होनी जरूरी है. E-3 या L-11 के ग्रेड में एक अनुरूप पद धारण करना या असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 05 वर्ष का काम करने का अनुभव जरूरी है.  


कैसे होगा चयन


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन FCI के जरिए आयोजित व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से होगा.


कितनी मिलेगी सैलरी


इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 60,000 से 1,80,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


कैसे करें आवेदन


इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट पर जाकर 3 अप्रैल से पहले आवेदन करना होगा.


यह भी पढ़ें- ​IAS Success Story: इस IAS ने दिया यूपीएससी परीक्षा पास करने का मंत्र, कही ये बात


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI