FCI Jobs 2023: असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी
FCI Vacancy 2023: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 46 पद पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार तीन अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं.
![FCI Jobs 2023: असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी FCI Recruitment 2023 apply for 46 posts salary 180000 FCI Jobs 2023: असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/401027cac1ef010db7e85729fb778f661679040968680349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FCI Recruitment 2023: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक संस्थान में 46 पद पर भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट fci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 3 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती डेपुटेशन आधारित है.
इस भर्ती अभियान के जरिए फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) में कुल 46 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AE) के 26 और असिस्टेंट जनरल मैनेजर (EM) के 20 पद शामिल हैं.
FCI Recruitment 2023: आवश्यक योग्यता
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AE): इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. E-3 या L-11 के ग्रेड में एक अनुरूप पद धारण करना या असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कम से कम पांच साल कार्य करने का अनुभव होना जरूरी है.
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (EM): इस पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी जरूरी है. E-3 या L-11 के ग्रेड में एक अनुरूप पद धारण करना या असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कम से कम पांच साल काम करने का अनुभव आवश्यक है.
FCI Recruitment 2023: इतनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 60 हजार रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
FCI Recruitment 2023: ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.
FCI Recruitment 2023: जॉब लोकेशन
चयनित उम्मीदवारों की तैनाती दिल्ली / एनसीआर, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, चंडीगढ़, शिमला, जयपुर, लखनऊ, जम्मू और कश्मीर, देहरादून, पंचकुला, बैंगलोर, अमरावती, हैदराबाद, अहमदाबाद, रायपुर, भोपाल, पटना, रांची, भुवनेश्वर, शिलांग, ईटानगर, इंफाल, दीमापुर आदि में होगी.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: बेहद जल्द इस राज्य में होने जा रही बम्पर पद पर भर्तियां! 2 लाख मिलेगी सैलरी, ये कर सकेंगे अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)