होमग्रोन ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को कहा कि, कोरोना महामारी के बीच उसने देश भर में पिछले तीन महीनों में 23000 लोगों को नौकरी पर रखा है. फिल्पकार्ट के मुताबिक मार्च से मई 2021 में, उसने डिलीवरी एग्जीक्यूटिव सहित अपनी सप्लाई चेन में विभिन्न क्षमताओं में देश भर में 23,000 लोगों को काम पर रखा. कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि देश भर में ई कॉमर्स सेवाओं की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ये हायरिंग की गई थी.
ई-कॉमर्स सेवाओं की डिमांड बढ़ने की वजह से सप्लाई चेन में हुआ इजाफा
फ्लिपकार्ड में सप्लाई चेन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हेमंत बद्री बताते हैं कि, लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घरो में ही रह रहे हैं इस वजह से देश भर में ई-कॉमर्स सेवाओं की डिमांड में इजाफा हुआ है और इसी कारण हमारी सप्लाई चेन भी बढ़ी है, जिससे हजारों रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं.
हेमंत बद्री ये भी कहते हैं कि, “’ट्रेनिंग समय की अवधि के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नए कर्मचारियों को हमारी हेल्थकेयर और वेलनेस पहल के साथ कवर किया जाएगा.”
कंपनी डायरेक्ट हायरिंग के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चला रही
कंपनी ने एक बयान में ये भी कहा है कि वह सप्लाई चेन के लिए डायरेक्ट हायर करने हेतु ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चला रही है. ये भी कहा गया है कि क्लासरूम और डिजिटल ट्रेनिंग के मिश्रण के माध्यम से सप्लाई चेन मैनेजमेंट द्वारा उनकी समझ को बढ़ाते हुए, ये ट्रेनिंग व्हाट्सएप, ज़ूम और हैंगआउट जैसे मोबाइल एप्लिकेशन के साथ-साथ फ्लिपकार्ट के अपने लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
AHSEC 12th Exam 2021: सीबीएसई पैटर्न पर जुलाई में होगी असम बोर्ड की 12वीं की परीक्षा
KIITEE 2021: KIIT 'यास' से प्रभावित स्टूडेंट्स के लिए जून में आयोजित करेगा स्पेशल एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI