(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FCI Recruitment 2022: 8वीं और 10वीं के साथ ग्रेजुएट के लिए यहां निकली है 4 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन
FCI Recruitment 2022: भारतीय खाद्य निगम एफसीआई पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. यहां देखें डिटेल्स ..
Food Corporation of India Recruitment 2022: भारतीय खाद्य निगम एफसीआई पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. भारतीय खाद्य निगम (FCI) में नौकरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लि अच्छी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रुप 2, ग्रुप 3 और ग्रुप 4 में विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू की जा सकती है. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक अधिसूचना और ऑनलाइन आवेदन की तारीख का खुलासा नहीं किया है।.उम्मीदवार तजा अपडेट के लिए निगम के आधिकारिक भर्ती पोर्टल recruitmentfci.in और आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
शॉर्ट नोटिस के मुताबिक बोर्ड द्वारा इस भर्ती अभियान के द्वारा 4710 पदों को भरा जाना है. भर्ती अभियान के तहत ग्रुप 2 के 35 पद, ग्रुप 3 के 2521 और ग्रुप 4 (चौकीदार) के 2154 पदों को भरा जाना है.
जानें शैक्षणिक योग्यता
भारतीय खाद्य निगम की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं, 10वीं स्नातक पास होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक व पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अंतिम जल्द ही आवेदन कर सकेंगे. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे. उम्मीदवारों भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर आधिकारिक साइट को चेक करते रहें.
Gujarat Board 10th Result Declared: 10वीं क्लास के नतीजे घोषित, 65.18 फीसदी छात्र हुए सफल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI