नई दिल्लीः Food Safety And Standards Authority Of India Job Notification: फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने सीनियर फैलो और जूनियर फैलो के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लीकेशन भर दें. ज्यादा जानकारी के लिये संस्थान की वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.fssai.gov.in.
वैकेंसी का विवरण –
भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) में निकले पदों का विवरण इस प्रकार है.
सीनियर फैलोज़ इन फूड एंड सेफ्टी न्यूट्रीशन - 10 पद
जूनियर फैलोज़ इन फूड एंड सेफ्टी न्यूट्रीशन - 16 पद
शैक्षिक योग्यता –
सीनियर फैलो इन फूड एंड सेफ्टी न्यूट्रीशन - लाइफ साइंस /केमिकल साइंस /फ़ूड साइंस /एग्रीकल्चरल पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी (जिसमें अपिअरी /मीट /एग /डेरी /फिशरी शामिल हो) में फर्स्ट क्लास मास्टर्स डिग्री या समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएशन या केमिकल इंजीनियरिंग/फूड टेक्नोलॉजी/फूड इंजीनियरिंग में फर्स्ट क्लास एमई, एमटेक या समकक्ष डिग्री.
जूनियर फैलो इन फूड एंड सेफ्टी न्यूट्रीशन - लाइफ साइंसेज/केमिकल साइंस/फूड साइंस/एग्रीकल्चरल पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी (जिसमें एपीरी/मीट/अंडा/डेयरी/फिशरी शामिल हों) में प्रथम श्रेणी मास्टर्स डिग्री या समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री.
कैसे करें आवेदन –
एफएसएसएआई में निकले इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन किये जा सकते हैं. इसके लिये सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जायें और जहां Jobs@fssai लिखा हो, वहां क्लिक करें. इस सेक्शन के अंडर एक लिंक होगा, www.fssai.gov.in इस पर जायें और अप्लीकेशन भर दें. ध्यान रहे कि सारी जानकारियां सही-सही और सटीक भरें. अगर आप आगे की प्रक्रिया में चयनित होते हैं तो डाक्यूमेंट्स का मिलान होगा. ध्यान रहे कि जो जानकारियां आपने भरी हैं और जो आपके दस्तावेजों में दी हैं, उनमें अंतर नहीं होना चाहिए वरना आवेदन निरस्त हो जायेंगे. इस संबंध में लेटेस्ट अपडेट्स के लिये संस्थान की वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI